वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि मिड शेयरों में कमजोरी देखऩे को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई के स्मॉल कैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखऩे को मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी टूटकर 30541.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है जबकि एफएमसीजी, फाइनेशियल सर्विसेस, मीडिया और बैंकिंग शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 140 अंक की बढ़त के साथ 38875 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 32 अंक की मजबूती के साथ 11,585 के आसपास कारोबार कर रहा है।