कर्ज संकट के कारण बंद पड़ी जेट एयरवेज के लेनदारों की पहली बैठक 16 जुलाई को होने जा रही है।
बैठक में दिवालिया अदालत जाने के बाद एयरलाइन या इसकी शेष संपत्तियों के लिए खरीदार खोजने और कुछ बकाया राशि वसूलने के लिए बोली शर्तों को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। एयरलाइन के लिए केवल एक सशर्त बोली प्राप्त होने के बाद एसबीआई की अगुवाई वाला लेनदारों का समूह दिवाला अदालत की मुंबई बेंच में दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत समाधान निकालने के लिए मजबूर हो गया था। एक समय देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज गंभीर नकदी संकट के बाद अप्रैल में बंद हो गई थी, जिससे हजारों कर्मचारी बिना रोजगार को हो गए।
इकॉनमी
जेट के लेनदारों की बैठक 16 को