विश्व कप क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में मिली न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज जिम्मी नीशाम ने सोशल मीडिया पर अपने इस दर्द को बयां किया है। नीशाम ने सोशल मीडिया में ट्वीट करके बच्चों को सलाह दी कि वह क्रिकेट को ना खेलें फिर चाहे कुछ भी खेलें। खाएं,पीएं,मोट होएं और खुशी से दुनिया को अलविदा कहें।
नीशाम के इस ट्वीट से साफ झलक रहा है कि वो कितने ज्यादा हताशा हैं। जिस कारण वो नहीं चाहते थे कि आने वाली पीढ़ी भी कभी इस दर्द को महसूस करें जो उन्हें हुआ है। नीशाम ने हार के बाद एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि प्रशंसक जिस चीज को चाहते थे, टीम उनको वह नहीं दे सकी और इसके लिए वह माफी मांगते हैं। नीशाम ने कहा कि यह हार बहुत भी दर्दनाक है। लॉर्ड्स के मैदान पर रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा और अधिक बाउंड्री लगाने के कारण मेजबान इंग्लैंड को तकनीकी तौर पर विजेता घोषित कर दिया गया।
स्पोर्ट्स
हताशा नीशाम ने बच्चों से क्रिकेट न खेलने कहा