YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पौधो की उपलब्धता की जानकारी घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा

पौधो की उपलब्धता की जानकारी घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा

  वन विभाग के माध्यम से किसानों और नागरिकों को पौधों की उपलब्धता की जानकारी घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा सुनिश्चित की गई है। जिसके अंतर्गत  जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की है।    सामान्य वनमण्डल के डीएफओ श्री अभिनव पल्लव ने बताया कि वन विभाग के माध्यम से पौधो की उपलब्धता की जानकारी अब आमलोग एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल http://mpforest.mponline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं।  आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर भी उपलब्ध है। इसमें वन विभाग की 170 नर्सरी से पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।   इसी प्रकार आवेदन मिलने पर वन विभाग उनकी माँग के अनुसार अनुमोदन करेगा। आवेदकों और संबंधित नर्सरी के अधिकारियों को एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी। इसके बाद आवेदक संबंधित नर्सरी को नगद भुगतान कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया से किसानों और आवेदकों को प्रदेश की रोपणियों में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के पौधे और उनकी संख्या के बारे में घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पौधे और जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस सुविधा से आम लोगों को पौधा प्राप्त करने के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। विस्तृत जानकारी के लिये एम.पी. ऑनलाइन के कस्टमर केयर दूरभाष क्रमांक 0755-6720200 पर भी सम्पर्क की सुविधा प्रदान की गई है।  

Related Posts