दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी मारुति एस -क्रॉस की सेल में जबरदस्त गिरावट आई है। जून 2019 में इस कार की 1,359 यूनिट बिकीं। जबकि इसी महीने में पिछले साल इस कार की 4,128 यूनिट्स बिकी थीं। यानी इस कार इयर ऑन इयर सेल में 67 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई। इस कार को साल 2015 में लांच किया गया था। मारुति सुजुकी की इस कार को लॉन्चिंग के बाद इस कार उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। सेल्स को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने साल 2017 में इस क्रॉस ओवर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लांच किया। इसके बाद इस कार की सेल में काफी इजाफा हुआ। कार की औसत सेल 2,500 यूनिट्स प्रति माह रही। मारुति सुजुकी अपनी क्रॉसओवर एसयूवी मारुति एसक्रॉस को पेट्रोल इंजन के साथ लाने की तैयारी में है। कंपनी एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलॉली (मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलाजी ) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। संभावना है कि एस-क्रॉस में भी सियाज और अर्टिगा में दिया गया के15बी पेट्रोल इंजन होगा।
मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 बीएचपी का पावर और 138 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलाजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली मारुति एस-क्रॉस का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। भारतीय बाजार में अभी मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया1.3-लीटर,4-सिलिंडर डीजल इंजन 89 बीएचपी का पावर और एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में एस-क्रॉस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस इस साल के अंत तक भारत में लांच हो सकती है। इस क्रॉसओवर एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी को टक्कर देगा।
इकॉनमी
पेट्रोल इंजन वाली मारुति सुजुकी एस-क्रॉस साल के अंत में होगी लांच