अमेरिकन बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाइव वायर लांच कर दी है। यह बाइक जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी। कंपनी ने इस बाइक की फ्री चार्जिंग की घोषणा की है। फ्री चार्जिंग की सुविधा दो साल तक मिलेगी। इस बाइक को यूएस में इलेक्ट्रिफाई अमेरिका स्टेशंस पर चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को इलेक्ट्रिफाई अमेरिका स्टेशंस पर चार्जिंग सर्विस दी जाएगी। बाइक की कीमत 29,799 यानी 20 लाख से अधिक है। कंपनी ने यह कंफर्म किया है कि यह बाइक इसी साल अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपियन देशों में उपलब्ध होगी।2020-21 में यह बाइक अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट की जाएगी।
इस बाइक में कंपनी ने काफी प्रीमियम लुक दिया है। बाइक में हार्ले डेविडसन का सिग्नेचर क्रूज अपियरेंस दिया गया है।बाइक कई आधुनिक तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि बाइक में रैपिड एक्सलरेशन मौजूद है। इसके लिए कंपनी ने एच-डी रेवलेशन का इस्तेमाल किया है। बाइक को अर्बन स्ट्रीट राइडर के तौर पर डिजाइन किया गया है। सिंगल चार्ज पर बाइक 235 किमी की दूरी तय कर सकती है। कंपनी ने बताया कि बाइक में ऑप्टिमाइज्ड सेंटर ऑफ ग्रैविटी दिया गया है। रैपिड एक्सलरेशन से बाइक 3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।1.9 सेकेंड में यह बाइक 129 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। डीसी फास्ट चार्जिंग के कारण यह बाइक60 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं 40 मिनट में यह बाइक 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। बाइक में प्रीमियम हाई परफॉर्मेंस, फुली अजस्टेबल शोवा बीएफआरसी मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। बाइक 300एमएम ब्रेंबो मोनोब्लॉक फ्रंट ब्रेक्स से लैस है। बाइक में 120एमएम फ्रंट वीइल्ज और 180एमएम रियर वीइल्ज दिए हैं। इसके अलावा बाइक में 4.3 इंच कलर टीएफटी टचस्क्रीन, सात राइडिंग मोड्स, डेमेकर एलईडी हेडलैम्प्स और ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं।
इकॉनमी
हार्ले डेविडसन की पहली ई-बाइक लांच, दो साल तक मिलेगी फ्री चार्जिंग