पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने बिलों का भुगतान नहीं करने पर एअर इंडिया को धमकी दी है। इंडियन ऑयल ने कहा है कि अगर बकाया पैसा नहीं दिया गया तो मंगलवार (16 जुलाई) शाम से कुछ एयरपोर्ट पर ईंधन आपूर्ति में कटौती कर दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो कई उड़ान सेवाएं प्रभावित होंगी। खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, " इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बकाये का भुगतान नहीं होने पर मंगलवार शाम 4 बजे से पटना,पुणे, चंडीगढ़ , कोचीन , विशाखापट्टनम और रांची जैसे कुछ एयरपोर्ट पर ईंधन की आपूर्ति बंद करने की धमकी दी है। " सूत्र के मुताबिक अगर पेट्रोलियम कंपनी अपने नोटिस पर अमल करती है तो इन एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है। इस बीच खबर यह भी है कि एअर इंडिया ने अपने चालक दल और प्रेषक को स्थिति सामान्य नहीं होने तक अगले क्षेत्र के लिए ईंधन लेकर चलने के लिए कहा है। बता दें कि एअर इंडिया पर पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) समेत अन्य का काफी बकाया है। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन को बताया कि एअर इंडिया को अब चलाना असंभव है। हरदीप सिंह के मुताबिक कंपनी को हर दिन 15 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं 20 एयरक्राफ्ट की कमी से जूझ रहे हैं। इसलिए हालत सुधारने और फिर विनिवेश करने की जरूरत है। एअर इंडिया को इस वित्त वर्ष में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना है। यहां बता दें कि कर्ज में डूबी पब्लिक सेक्टर की कंपनी एअर इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी की ताजा परेशानी इंडियन ऑयल कंपनी की वजह से और बढ़ गई है।
इकॉनमी
एयर इंडिया को ईंधन में कटौती करने की धमकी --इंडियन ऑयल ने कहा- बकाया चुकाओ, कंपनी की बढी परेशानी