YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईसीसी ने टफेल के बयान पर टिप्पणी से इंकार किया

आईसीसी ने टफेल के बयान पर टिप्पणी से इंकार किया

आईसीसी ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर साइमन टफेल के बयान पर टिप्पणी से इंकार कर दिया है। टफेल ने कहा था कि इंग्लैंड को ‘ओवरथ्रो' के लिए पांच के बजाय छह रन दे दिये गये। विश्व कप फाइनल में मार्टिन गुप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर सीमा रेखा पार चला गया था। इंग्लैंड ने मैच टाई कराया और फिर सुपर ओवर भी टाई रहा जिसके बाद ‘बाउंड्री' गिनती की गई और इंग्लैंड चैंपियन बन गया। वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।आईसीसी प्रवक्ता ने केवल इतना कहा, ‘अंपायर नियमों को ध्यान में रखकर मैदान पर फैसले करते हैं और नीतिगत मामलों में हम किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।' वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर टफेल अब एमसीसी की नियम बनाने वाली उप समिति का हिस्सा हैं। यह घटना मैच के अंतिम ओवर में हुई। टीवी रीप्ले से साफ लग रहा था कि आदिल राशिद और स्टोक्स ने तब दूसरा रन पूरा नहीं किया था जब गुप्टिल ने थ्रो किया था पर मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और मारियास इरासमुस ने इंग्लैंड के खाते में छह रन जोड़ दिए। आईसीसी के पांच बार के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने गए टफेल ने कहा, ‘यह साफ गलती थी। यह बहुत खराब फैसला था। उन्हें (इंग्लैंड) पांच रन दिए जाने चाहिए थे छह रन नहीं।' 

Related Posts