वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट परिक्षेत्र लालबर्रा के प्रभारी रेंजर उमाशंकर सोनी पर शक्रवार को सेलवा निवासी एक आदिवासी महिला द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है, बताया जा रहा है कि महिला जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर अपने घर की ओर आ रहीं थी तभी अपने साथियों के साथ गश्ती कर रहे रेंजर उमाशंकर सोनी वाहन से उतरे और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे जब महिला द्वारा उनका विरोध किया गया तो रेंजर ने महिला की आवाज दबाने के लिए मुख को दबाने का प्रयास करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई। महिला की आवाज सुनकर पहुंचे खेत मालिक को देखकर रेंजर घबराकर भाग गया। इस बाबद महिला और सरपंच सहित ग्रामीणजन लालबर्रा पुलिस थाना पहुंचे जहां पर उनके द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में खबर लिखे जाने तक विवेचना जारी थी और किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था।
इनका कहना है
मेरे द्वारा वन माफिया के खिलाफ लगातार कार्यवाहीं की जा रहीं है जिसे रोकने का नाकाम प्रयास किया जा रहा है, जिसकी सुक्ष्मता से जांच होनी चाहिए और झुटी शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ भी कार्यवाहीं होना जरूरी है, ताकि भविष्य में वन अधिकारियों पर झुठा आरोप न लगाया जा सकें ताकि वन कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक कर सकें।
उमाशंकर सोनी
प्रभारी रेंजर, वन विकास निगम लामता प्रोजेक्ट परिक्षेत्र लालबर्रा
नेशन
प्रभारी रेंजर पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप