YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ई वाहन: हर 25 किलोमीटर पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

ई वाहन: हर 25 किलोमीटर पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

देशभर में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत हर 25 किलोमीटर की दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार को उम्मीद है कि 2030 तक सड़क पर चलने वाले कुल वाहनों में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-वाहनों की होगी। सरकार ने आदर्श इमारत उपनियम-2016 और शहरी क्षेत्र विकास योजना रूपरेखा और अनुपालन दिशा-निर्देश-2014 में संशोधन कर ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रावधान किए हैं। इस तरह के वाहनों और बुनियादी ढांचे के लिए उपनियम बनाने में यह दिशा-निर्देश राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए परामर्श देने का काम करेंगे। लंबी दूरी तक जाने में सक्षम या इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना चाहिए। 

Related Posts