YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उचित समय पर होगी उचित कार्रवाई : जनरल वीके सिंह

उचित समय पर होगी उचित कार्रवाई : जनरल वीके सिंह

‘कभी भी किसी घटना के बाद बटन दबाओ वाली कार्रवाई नहीं होती। उचित समय और जगह का इंतजार करना होता है।’ यह बात राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व थलसेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री व सांसद वीके सिंह ने पुलवामा आतंकी हमला पर कही। पुलवामा हमले के बाद अब सरकार क्या कदम उठाएगी, क्या फिर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक होगी। इस सवाल के जवाब में जनरल वीके सिंह ने कहा कि उचित कार्रवाई में कुछ भी शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सामने वाले को जवाब देने के लिए हमारे पास बहुत से विकल्प हैं, सही समय पर सही विकल्प को चुना जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति पर अंतर्राष्ट्रीय देश हमारे साथ हैं। आतंकवाद का खात्मा हमें मिलकर करना है। देश की जनता अपने नेतृत्व पर यकीन रखे और राजनीतिक छींटाकशी में न पड़े। वर्तमान समय एकजुट होकर दुश्मन का मुकाबला करने का है। हम सबको एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए और सही समय का ओर सही कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए। ईएसआई अस्पताल में सांसद वीके सिंह को सुनने पहुंचे लोगों ने पुलवामा हमले से आक्रोशित होकर, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है।

Related Posts