YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गुजरात में 70 विधायकों को इंकम टैक्स का नोटिस

गुजरात में 70 विधायकों को इंकम टैक्स का नोटिस

आयकर विभाग ने गुजरात में 70 विधायकों को नोटिस जारी किया है| ये नोटिस विधायकों की संपत्ति से जुड़े हलफनामे में विसंगतियां पाए जाने पर भेजे गए हैं| इन विधायकों में कांग्रेस और भाजपा दोनों के विधायक शामिल हैं| गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं, जिसमें 40 प्रतिशत विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस मिला है| 
आयकर विभाग के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले दाखिल किए गए रिटर्न और हलफनामे में दिखाई गई आय की विसंगतियों के बारे में चूक की है, उनसे ही जवाब मांगा गया है| विधायकों को विसंगतियों को समझाने के लिए समय दिया गया है| यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है| जिन विधायकों को नोटिस मिला है, वह अपने चार्टर्ड एकाउटंट से संपर्क करने में जुटे हैं| आयकर विभाग के अधिकारी के मुताबिक विभाग के कई अफसर चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा गठित सतर्कता टीमों का हिस्सा थे और हलफनामों के दाखिल होने के बाद जांच शुरू की गई थी| गुजरात में आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी करने की पुष्टि की है, लेकिन गोपनीयता नियमों का हवाला देते हुए विधायकों की पहचान नहीं की| 
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों पर आयकर विभाग ने सिकंजा कसा है| गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि विधायकों को नोटिस भेजे जाने के बारे में उन्हें जानकारी है और जन प्रतिनिधियों के रूप में प्रक्रियाओं का पालन करना हमारा कत्तर्व्य है| हांलाकि मुझे ऐसी कोई नोटिस नहीं मिली|

Related Posts