YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गृह मंत्रालय की डिप्टी डायरेक्टर के घर चोरी

गृह मंत्रालय की डिप्टी डायरेक्टर के घर चोरी

बदमाशों ने गृह मंत्रालय में तैनात डिप्टी डायरेक्टर के घर में दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिया। मानसून की पहली बारिश का फायदा उठाकर बदमाश घर में घुस गए और नकदी, मंदिर में रखी मूर्तियां, ज्वेलरी व अन्य सामान चुराकर ले गए।  मामला हाईप्रोफाइल है। इस कारण नई दिल्ली जिला पुलिस भी देर किए बिना तफ्तीश में जुट गई। तुगलक रोड थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मौके पर कुछ फिंगर प्रिंट मिले हैं।  नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूनम ओसवाल (54) गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं। वे अतिसुरक्षित माने जाने वाले डी1/35 ग्राउंड फ्लोर, काका नगर में रहती हैं। उनके बच्चे जयपुर, राजस्थान गए हुए हैं।  वे लंच करने अपने घर गई थीं तब तक सब ठीक था। सोमवार शाम वे कार्यालय से घर पहुंचीं तो मेन गेट का ताला टूटा था। घर से करीब 15 हजार रुपये नकद, मंदिर में रखी चांदी की मूर्तियां ,ज्वेलरी और अन्य सामान गायब था। उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। तुगलक रोड थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। मंगलवार शाम तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा था। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में ले रखा था। जिले के स्पेशल स्टाफ को भी जांच में लगाया गया है। क्राइम टीम ने मौके से कुछ फिंगर प्रिंट उठाए हैं।

Related Posts