YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

स्कोडा ने रैपिड राइडर मॉडल भारतीय बाजार में उतारा, कीमत 6.99 लाख

स्कोडा ने रैपिड राइडर मॉडल भारतीय बाजार में उतारा, कीमत 6.99 लाख

दुनिया की प्रसिद्ध कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया लिमिटेड ने अपने कार स्कोडा के रैपिड राइडर मॉडल को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। रैपिड राइडर कैंडी व्हाइट और कॉर्बन स्टील इन दो कलर ऑप्शन में देश भर के सभी अधिकृत स्कोडा ऑटो डीलरशिप में मिलेगी। नया स्कोडा रैपिड राइडर एडिशन, सेडान के बेस एक्टिव ट्रिम पर बेस्ड है। हालांकि, मॉडल को आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा, यह स्टैंडर्ड बेस वेरियंट से 1 लाख रुपये सस्ती भी है।
प्रतिस्पर्धी प्राइस टैग के साथ लिमिटेड एडिशन मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज, हुंदई वारना, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके अलावा, स्कोडा इंडिया की लाइन-अप में राइडर नेमप्लेट की वापसी हुई है। इससे पहले फर्स्ट जेनरेशन ऑक्टाविया में देखा गया था। नई स्कोडा रैपिड राइडर 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आई है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले लिमिटेड एडिशन वर्जन में ग्लॉस बैक फिनिश्ड ग्रिल और B-पिलर्स दिए गए हैं। एंट्री लेवल ट्रिम होने के कारण लिमिटेड एडिशन मॉडल में एलॉय वीइल्स नहीं दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कुछ और फीचर नहीं दिए गए हैं। अगर लिमिटेड एडिशन के साथ आने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी ग्लेयर आईआरवीएम, रियर विंडस्क्रीन डीफॉगर, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि, कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। 1.6 लीटर का एमपीआई पेट्रोल मोटर 103 बीएचपी का पावर और 153एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Related Posts