YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पटरी से उतरी मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला - मुंबई-नासिक मार्ग प्रभावित

पटरी से उतरी मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला - मुंबई-नासिक मार्ग प्रभावित

 गुरुवार तड़के मुंबई-नासिक रेलखंड पर स्थित कसारा घाट में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय हमसफर एक्सप्रेस के दूसरे डिब्बे की एक ट्रॉली पटरी से उतर गई, जिस कारण मध्य रेलवे की मुंबई-नासिक मार्ग प्रभावित हुई है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल पहुंचा और युद्ध स्तर पर पटरी से उतरे डिब्बे को पुनः पटरी पर लाने का काम किया गया. बताया गया है कि जब 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय हमसफर एक्सप्रेस कसारा घाट पहुंची और ब्रिज से गुजर रही थी तभी ये हादसा हुआ. चालक ने तत्काल ट्रेन रोक लिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. बता दें कि कसारा घाट परिसर में १०० से १५० फिट खाई है. अगर ट्रेन रफ़्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुई. फिलहाल मिडिल लाइन और अप लाइन शुरू है जिसके जरिये ट्रेने चलायी जा रही है. 

Related Posts