रुपए की शुरुआत गुरुवार के कारोबारी दिन बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की बढ़त के साथ 68.76 के स्तर पर खुला है। वहीं पिछले कारोबारी दिन बुधवार को विदेशी मुद्रा बाहर निकलने और कच्चे तेल के दाम में वृद्धि के रुझानों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 68.82 पर आ गया। हालांकि दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपए की गिरावट एक हद तक सीमित रही। घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोष के बाहर निकलने का भी रुपए पर दबाव रहा।