वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में नजर आ रहा है। बाजार को छोटे- मझोले शेयरों से भी सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स चौथाई फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज सुस्ती नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.80 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव दिख रहा है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 30670 के करीब नजर आ रहा है।
निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.66 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.43 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। चौतरफा कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.92 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.26 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.73 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.72 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.70 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। हालांकि निफ्टी का फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 118 अंक की कमजोरी के साथ 39,095 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 36 अंक की कमजोरी के साथ 11,650 के पास कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
कमजोरी के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 39,000 और निफ्टी 11,650 के स्तर पर