YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इजरायल से मिसाइल खरीदेगा भारत

इजरायल से मिसाइल खरीदेगा भारत

भारतीय नौसेना को आने वाले समय में हवा में मार करने वाली विशेष मिसाइलें मिलेंगी। मध्यम दूरी की सतह से हवार में मार करने वाली ये मिसाइलें भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएंगी। इजरायल की कंपनी ने भारतीय नौसेना के साथ पांच करोड़ डॉलर यानी करीब 345 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा किया। सौदे के अनुसार इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) भारतीय नौसेना और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली उन्नत तकनीक (एमआरएसएएम) मिसाइलों की अतिरिक्त आपूर्ति करेगी। आईएआई ने बताया कि वह भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के लिए उन्नत तकनीक के रख-रखाव के साथ-साथ अन्य सेवाएं भी देगी। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक बोआज लेवी ने कहा, यह समझौता मेरे लिए सफलता है। इससे हम अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस तकनीक के विकास और इसकी आपूर्ति के क्षेत्र में और भी बेहतर काम कर सकते हैं। 

Related Posts