YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

लाहौर में कब्रों पर लगेगा टैक्स

लाहौर में कब्रों पर लगेगा टैक्स

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार को लाहौर में मुर्दों को दफन करने के लिए बनने वाली नई कब्रों पर एक हजार से पंद्रह सौ पाकिस्तानी रुपए वसूलने का प्रस्ताव दिया गया है। पाकिस्तानी अखबार 'जंग  की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर नगर निगम ने अपने तहत आने वाली कब्रिस्तानों में नई कब्रों पर टैक्स लगाने के इस सुझाव को मंजूरी के लिए सरकार को भिजवाया है। प्रस्ताव के पक्ष में यह दलील दी गई है कि टैक्स से वसूली जाने वाली रकम का इस्तेमाल कब्रिस्तानों की देखभाल के लिए किया जाएगा जिससे इनकी व्यवस्था और बेहतर होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी आम तौर से कब्रिस्तान में जगह और मुर्दे को दफन करने में लगभग दस हजार रुपए का खर्च आता है। अगर टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो यह खर्च और बढ़ जाएगा। 

Related Posts