YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व कप टीम के लिये तय ‎किए गए 18 खिलाड़ी: एमएसके प्रसाद

विश्व कप टीम के लिये तय ‎किए गए 18 खिलाड़ी: एमएसके प्रसाद

 भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर्स एमएसके प्रसाद ने कहा है कि इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। विश्व कप के लिए इन 18 खिलाड़ियों में से 15 को भारतीय टीम में ‎लिया जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिये बीसीसीआई संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी बातचीत कर रहा है। विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों के कार्यभार पर 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान नजर रखी जाएगी ताकि वे 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप के लिये एकदम  तरोताजा रहें।  प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिये टीम के चयन के बाद कहा, हमने 18 खिलाड़ियों के नाम तय ‎किए हैं और हम विश्व कप टीम में चुनने से पहले उन्हें रोटेट करेंगे। उन्होंने कहा, जहां तक कार्यभार प्रबंधन की बात है तो इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इस पर चर्चा चल रही है और हम आपको अवगत करा देंगे।

Related Posts