एक टन वजनी दुनिया का यह सोने का सबसे बड़ा सिक्का पर्थ मिंट ने बनाया है। इसे न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में पर्थ मिंट फिजिकल गोल्ड ईटीएफ की लॉन्चिंग पर एक दिन के लिए प्रदर्शित किया गया। 99.9 फीसदी की शुद्धता वाले सोने से बना यह सिक्का आकार में 80 सेंटीमीटर चौड़ा और 12 सेंटीमीटर मोटा है। इस सिक्के को गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया जा चुका है। पर्थ मिंट के सीईओ रिचर्ड हेस ने कहा, वे लोग जो अपने पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में सोने में रुचि रखते हैं, वे देख सकते हैं कि आप इतने कम पैसे में जबरदस्त धन संग्रह कर सकते हैं।