YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शाओमी ने बाजार में उतारा बच्चों का पोर्टेबल स्कूटर

शाओमी ने बाजार में उतारा बच्चों का पोर्टेबल स्कूटर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता प्रसिद्ध कंपनी शाओमी ने अब बच्चों के खिलौने निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने एक पोर्टेबल स्कूटर बाजार मे उतारा है। इसकी कीमत 249 युआन यानी करीब 2500 रुपये है। इस पोर्टेबल स्कूटर का नाम शाओमी700 किडस है। यह 5-फोल्ड सेफ्ट डिजाइन और 3 स्पीड एजस्टमेंट के साथ आया है। स्कूटर को वाइड ट्रैक डिजाइन दिया गया है, जिसकी वजह से इसके फ्रंट में दो वील्ज हैं। स्कूटर के फ्रंट में दिए गए दोनों वील्ज के बीच में 24 सेंटीमीटर तक की दूरी है, जो इसे स्लाइडिंग के दौरान ज्यादा स्टेबल बनाते हैं। इससे स्कूटर चलाने वाले बच्चे के गिरने का डर कम हो जाता है। इसके वील्ज 5 सेंटीमीटर चौड़े और मजबूत ग्रिप वाले हैं। शाओमी ने इस पोर्टेबल स्कूटर के वील्ज खास मटीरियल से बनाए हैं और इनका डायमीटर (व्यास) भी बड़ा है, जिससे स्कूटर को कंट्रोल करना आसान है। खास मटीरियल के वील्ज की वजह से इसे अलग-अलग तरह की सड़कों पर चलाया जा सकता है। इस पोर्टेबल स्कूटर पर वजन क्षमता 50 किलोग्राम है। इसमें आरामदायक फुटरेस्ट के साथ 14 सेंटीमीटर चौड़ा फुटवेल दिया गया है।

Related Posts