दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम एयर इंडिया विमान सेवा 15 अगस्त से बहाल हो जाएगी। भारतीय नागरिक विमानों के लिए पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को खोलने के बाद नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट हवाई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फरवरी में अपने हवाईक्षेत्र को बंद कर दिया था, जिसके नतीजतन दिल्ली से यूरोप और अमेरिका जाने वाले एअर इंडिया के विमानों की परिचालन लागत में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसके बाद एअर इंडिया ने दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम मार्ग पर विमानों का परिचालन बंद कर दिया था। पुरी ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होने वाली उड़ान सेवा से सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए गुरु दी नगरी की विभिन्न पवित्र जगहों पर जाना आसान हो जाएगा।