YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कपिल को ‘भारत गौरव’ से सम्मानित करेगा ईस्ट बंगाल

कपिल को ‘भारत गौरव’ से सम्मानित करेगा ईस्ट बंगाल

 ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब अपने स्थापना दिवस एक अगस्त पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘भारत गौरव’ से सम्मानति करेगा। ईस्ट बंगाल इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया के लिये भी औपचारिक विदाई समारोह आयोजित करेगा। ऐसे में भूटिया  आठ साल बाद फिर से फुटबॉल के मैदान पर नजर आयेंगे। उन्होंने अपना आखिरी मैच आठ साल पहले कतर में एएफसी एशिया कप में खेला था। वहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में से एक कपिल ने 22 जून 1992 को ईस्ट बंगाल के साथ करार किया था और इसके छह दिन बाद वह मोहन बागान के खिलाफ प्रदर्शनी मैच में स्थानापन्न स्ट्राइकर के रूप में 27 मिनट के लिये मैदान पर उतरे थे। ईस्ट बंगाल की कार्यकारी समिति के सदस्य देबब्रत सरकार ने कहा, ‘‘भूटिया ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन क्लब फुटबाल से उन्होंने संन्यास नहीं लिया था। ईस्ट बंगाल के शताब्दी वर्ष में उन्होंने पांच मिनट तक खेलने और क्लब फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा करने की इच्छा जतायी। ’’ क्लब इसके अलावा दिग्गज पी के बनर्जी को ‘प्रशिक्षकों के प्रशिक्षक’ पुरस्कार से सम्मानित करेगा जबकि लालडेनमाविया राल्टे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।

Related Posts