YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रॉय पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल

रॉय पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल

इंग्लैंड की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को पहली बार टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड की ओर से अब तक 84 एकदिवसीय मैच खेल चुके रॉय को अब टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण करने का अवसर मिला है। उन्हें आयरलैंड के साथ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है। इंग्लैंड को 24 जुलाई से लॉर्ड्स में आयरलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। रॉय अब रोरी बर्न्स के साथ इस मैच में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। चयनकर्ताओं ने रॉय के अलावा लुईस ग्रेगरी को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। वहीं विश्व कप फाइनल का सुपर ओवर डालने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अभी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। आर्चर मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। विश्व कप फाइनल मुकाबले में मंसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज मार्क वुड भी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें अगले छह सप्ताह तक आराम दिया गया है।
इंग्लैंड टेस्ट टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, सैम कुरेन, लुईस ग्रेगरी, जैक लीच, जैसन रॉय, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स। 

Related Posts