YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वेस्ट इंडीज दौरे में खेलेंगे विराट रोहित, बुमराह और पंड्या को आराम

वेस्ट इंडीज दौरे में खेलेंगे विराट रोहित, बुमराह और पंड्या को आराम

 विश्व कप क्रिकेट के बाद माना जा रहा था कि अनुभवी खिलाड़ियों को इस दौरे में आराम मिलेगा पर ऐसा है नहीं। ताजा जानकारी के अनुसार कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ही सभी खिलाड़ी इसमें खेलने तैयार हैं। केवल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले दो महीने तक आराम देने की बात है। इसके अलावा लगातार खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम करने को कहा गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पीठ के दर्द से परेशान हैं। इस कारण उन्हें भी आराम दिया जाएगा। विराट और रोहित समेत अन्य खिलाड़ी वेस्ट इंजीज के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं हालांकि कुछ रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि विराट और  बुमराह दोनों को टी20 और एकदिवसीय में ही नहीं बल्कि टेस्ट मैच में भी आराम दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैच खेलने वाले और विश्व कप में शामिल होने के बाद बुमराह एकदिवसीय और टी20 में भले ही न खेलें लेकिन वह टेस्ट मैच में खेलना चाहेंगे। चोटिल होने के कारण विश्व कप से बीच में ही बाहर हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विजय शंकर के बारे में अभी कोई बात नहीं कही गयी है। 

Related Posts