पांच सीटों वाली सेल्टॉस एसयूवी भारत में किआ मोटर्स की पहली कार है। इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।किआ मोटर्स ने 16 जून को इसकी बुकिंग शुरू की थी और मात्र एक दिन में इसकी 6 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई। कंपनी ने बताया कि पहले दिन 6,046 सेल्टॉस की बुकिंग हुई है। इनमें 1,628 यूनिट बुकिंग इसकी ऑफिशल साइट से की गई। किआ सेल्टोस एसयूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। किआ सेल्टॉस के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह एसयूवी काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार की तरह ही दिखती है। इसके फ्रंट में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर फॉक्स सिल्वर है। एसयूवी में स्लीक एलईडी हेडलैम्प और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जो इसे सिग्नेचर लुक देते हैं। यह दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आएगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल ड्यूल डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। सेल्टॉस के टेक लाइन में ज्यादा प्रीमियम लुक, फीचर्स और कम्फर्ट पर फोकस होगा। जीटी लाइट का फोकस युवाओं पर है और इसमें ज्यादा लेटेस्ट फीचर्स होंगे। इसकी कीमत 11 से 17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। सेल्टॉस की बुकिंग ऑफिशल साइट और कंपनी की डीलरशिप पर की जा सकती है। आप 25 हजार रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।