YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

रेलवे का बड़ा फैसला, बिल नहीं तो खाना फ्री

रेलवे का बड़ा फैसला, बिल नहीं तो खाना फ्री

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के हित में एक बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने नो बिल, नो पेमेंट की नीति पूरी तरह से सभी स्टेशनों और ट्रेनों में लागू कर दी है। इसके तहत स्टेशन या ट्रेन में सामान बेचने वाला कोई वेंडर आपको बिल नहीं देता है, तो खरीदा गया सामान पूरी तरह मुफ्त होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस योजना को समझाते हुए एक विडियो शेयर किया, जिसके जरिए बेहद आसान तरीके से इस नियम को समझाया गया है। रेल मंत्री ने लिखा, रेलवे ने विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य किया है। ट्रेन अथवा रेलवे प्लेटफॉर्म पर यदि कोई विक्रेता आपको बिल देने से इंकार करता है तो आपको उसे पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि आए दिन रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वेंडरों की मनमानी की शिकायतें मिलती थीं। आमतौर पर वेंडर पानी की बोतलों की कीमत से ज्यादा पैसे वसूलते थे और खाद्य सामग्री को लेकर कई जगह कोई फिक्स कीमत नहीं होती थी। हालांकि रेलवे की सख्ती के बाद अब वेंडरों को 5 रुपए की चीज का भी बिल देना पड़ेगा और पारदर्शिता आएगी। 

Related Posts