YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

5 एमसीएम पानी मिलेगा बैतूल शहर को: सिंह जिले की पानी की समस्या हल करने का विस में दिया आश्वासन

5 एमसीएम पानी मिलेगा बैतूल शहर को: सिंह जिले की पानी की समस्या हल करने का विस में दिया आश्वासन

नगरीय विकास मंत्री जयवदर्धन सिंह ने आज विधानसभा में जानकारी दी कि बैतूल शहर की पानी की जरुरतों को देखते हुए वहां 5 एमसीएम पानी पारसडोह बांध से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अम्रत योजना के तहत दिसंबर में बैराज का काम शुरु कर दिया गया है। अभी काम पूरा नहीं हुआ है। यह जानकारी उन्होंने प्रश्नोत्तरकाल के दौरान विधायक निलय डागा के प्रश्न के उत्तर में दी। एक अन्य प्रश्न के माध्यम से विधायक प्रेम सिंह पटेल द्वारा क्रषि सम्रदिध योजना में पौध वितरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की, जिस वनमंत्री उमंग सिंघार द्वारा मान लिया गया। साथ ही वनमंत्री ने बताया कि यह योजना सौ प्रतिशत केंद्र से वित्त पोषित थी जो कि अब बंद हो चुकी है। इसके बावजूद उन्होंने शिकायत की जांच कराने का आश्वासन विधानसभा में दिया।

Related Posts