YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सचिन , डॉनल्ड और फिट्जपैट्रिक आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

सचिन , डॉनल्ड और फिट्जपैट्रिक आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

 महान भारतीय  बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एलन डॉनल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उनके अलावा भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। लंदन में गुरुवार को हुए एक समारोह में इन तीनों ही दिग्गजों को हाल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सचिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गये  हैं। उनसे पहले आईसीसी ने क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में भारत के दिग्गज स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी, विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, दिग्गज सुनील गावसकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को यह सम्मान दिया था।
सचिन ने गुरुवार रात को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।' 46 साल के तेंडुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उनके नाम अब भी कई विश्व रेकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं सका है। वह एकदिवसीय और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं, जो एक विश्व रेकॉर्ड है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के 52 वर्षीय डॉनल्ड को इस खेल में सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उनके नाम 330 टेस्ट विकेट और 272 एकदिवसीय विकेट दर्ज हैं, जिन्होंने 2003 में इस खेल को अलविदा कह दिया था। वहीं, फिट्जपैट्रिक महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। उनके नाम एकदिवसीय में 180 और टेस्ट में 60 विकेट हैं।

Related Posts