YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

देशप्रेम सांसदों का बड़ा दायित्व, ट्रंप ने दी नसीहत

देशप्रेम सांसदों का बड़ा दायित्व, ट्रंप ने दी नसीहत

देशप्रेम सांसदों का बड़ा दायित्व है यह नसीहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देके हुए कहा कि सांसदों का कर्तव्य है कि वे देश से प्रेम करें और उसे अपनाएं। कांग्रेस की महिला सदस्य (डेमोक्रेट) के खिलाफ उनके समर्थकों द्वारा ‘उसे वापस भेजो’ के नारे लगाने से मना करने के दौरान ट्रंप ने यह बात कही। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस के सदस्यों का इस देश के प्रति और हर देश में बड़ा दायित्व है..और यह दायित्व है अपने देश से प्रेम करना।’ ट्रंप उत्तर कैरोलिना में बुधवार रात एक रैली में प्रतिनिधि इलहान ओमर के खिलाफ उनके समर्थकों द्वारा ‘उसे वापस भेजो’ के नारेबाजी को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। ट्रंप ने कहा, मैं ऐसी नारेबाजी सुनकर खुश नहीं होता हूं। और मैंने यह कहा है और बहुत सख्ती से कहा है। दरअसल, ट्रंप की तरफ से किए गए एक के बाद एक कथित नस्लीय ट्वीट में मूल रूप से सोमाली की रहने वाली ओमर और कांग्रेस की तीन अन्य अश्वेत सदस्यों- एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज, अयाना प्रेसले और राशिदा तलैब की आलोचना की गई थी।

Related Posts