YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

एनीमेशन फिल्मों को लेकर शाहरुख का बड़ा बयान

एनीमेशन फिल्मों को लेकर शाहरुख का बड़ा बयान

इन दिनों एनीमेशन फिल्म द लॉयन किंग की चर्चा चारों ओर हो रही है। देरअसल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग्स शुरू हो चुकी हैं। मुंबई में फिल्मी सितारों के लिए रखा गया खास शो देख कर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरु हो गई हैं। दरअसल इस फिल्म के हिंदी संस्करण में जंगल के राजा मुफासा को आवाज देने वाले किंग खान शाहरुख का कहना है कि ‘पहले जब एनीमेशन फिल्में देखकर लोग निकलते थे तो यही कहते थे कि फलां करेक्टर के बाल असली जैसे नहीं लग रहे थे या पानी को एनीमेशन से बनाना कितना मुश्किल होता है। लेकिन अब जंगल बुक ने इन सब को बदल कर रख दिया है। अब तकनीक बहुत आगे निकल चुकी है। इसलिए जब लोग द लॉयन किंग देखेंगे तो उन्हें खुद की आंखों पर यकीन नहीं होगा कि जो कुछ परदे पर हो रहा है वह दरअसल मशीनों से बनाया गया है।' इसलिए कहा जा रहा है कि वह दिन दूर नहीं जबकि रियल तकनीक के चलते हीरो-हीरोइन के काम पर असर पड़ जाए। गौरतलब है कि तीन साल पहले डिजनी की फिल्म जंगल बुक रिलीज हुई थी, तब की तकनीक से अब की तकनीक में काफी अंतर आ चुका है। इसलिए शाहरुख कहते हैं कि यह तो उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छा अनुभव होने वाला है। शाहरुख तो यहां तक कह जाते हैं कि शानदार तकनीक के चलते यह सब इतना असली दिखता है कि अगर तकनीक ऐसे ही तरक्की करती रही तो फिल्म अभिनेताओं की तो आवश्यकता ही नहीं रह जाएगी। इसमें एक अच्छी बात यह है कि इस तरह की कहानियों के लिए जंगली जानवरों के साथ शूटिंग करने की आवश्यकता नहीं रही। बहरहाल फिल्म द लॉयन किंग के विजुअल इफेक्ट्स, साउंड्स के साथ पूरी फिल्म की शाहरुख तारीफ करते हैं, लेकिन देखना यह होगा कि यह दर्शकों को कितनी पसंद आती है। 

Related Posts