YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मंदी के दौर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एसयूवी गाड़ियों में दिखी उम्मीद की किरण एमजी हेक्टर, ह्युंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस की बुकिंग रही शानदार

मंदी के दौर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एसयूवी गाड़ियों में दिखी उम्मीद की किरण  एमजी हेक्टर, ह्युंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस की बुकिंग रही शानदार

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को चौतरफा मुश्किलों के बीच एसयूवी सेगमेंट में उम्मीद की किरण नजर आ रही है। इंडस्ट्री का मार्केट जनवरी से जून के बीच 10 प्रतिशत तक गिरा, लेकिन एसयूवी की डेढ़ लाख तक बुकिंग भी मिली हैं। जनवरी-जून के दौरान ऑटो मार्केट बेहद सुस्त रहा, जबकि एसयूवी सेगमेंट में 1.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई। खरीदारों ने एमजी हेक्टर, ह्युंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा हैरियर को हाथों हाथ लिया।जिसके बाद ऑटो सेक्टर को उम्मीद की किरण नजर आ रही है। 
किआ को सेल्टॉस के लिए बुकिंग खोलने के दिन ही 6,000 ऑर्डर मिले। एमजी मोटर्स को हेक्टर की 21,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और वह अब 2019 के लिए ऑर्डर लेना बंद कर चुकी है। ह्युंडई को अब तक वेन्यू और क्रेटा के कुछ वेरिएंट्स की 50,000 बुकिंग मिली हैं।वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा को एक्सयूवी 300 के लिए 35,000 बुकिंग मिली हैं। इसमें मराजो और एल्टूरास को जोड़ दे तब यह आंकड़ा 70,000 यूनिट तक पहुंच जाता है। इसमें एक दिक्कत वाली बात है कि बुकिंग छोटी रकम के साथ होती हैं और सभी अंतिम खरीद में तब्दील नहीं हो पाती हैं। हालांकि, इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में ग्राहकों ने जो उत्साह दिखाया है, वह असाधारण है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव छाबा ने कहा कि हेक्टर को ग्राहकों से शानदार प्रतिसाद मिला है। उन्होंने कहा कि कंपनी को शुरुआत में ही अपनी क्षमता से ज्यादा डिमांड मिल गई थी, इसकारण हम लोगों को फिलहाल बुकिंग बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि बुकिंग बंद करने के पीछे कंपनी का मकसद ग्राहकों को समय पर डिलीवरी देना है। एमजी मोटर अक्टूबर से अपने हलोल प्लांट में हेक्टर का प्रॉडक्शन 3,000 यूनिट महीना बढ़ाने की योजना बना रही है। 

Related Posts