मुंबई इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के स्वामित्व वाली कंपनी इंडिगो को एक साल पहले इसी तिमाही में 27.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जो बढ़कर आलोच्य तिमाही में 1,203.1 करोड़ रुपए हो गया। इंडिगो ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 1,203 करोड़ रुपए हो गया जो कि अब तक की किसी तिमाही में कंपनी का सबसे बड़ा मुनाफा है। बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। कंपनी के अनुसार इंडिगो को एक साल पहले इसी तिमाही में 27.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो बढ़कर आलोच्य तिमाही में 1,203.1 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने कहा कि यात्रियों से प्राप्त राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ मालवाहक प्रदर्शन में इजाफा होने से कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी हुई है।