YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

जियो का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपए हुआ

जियो का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपए हुआ

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 45.60 फीसदी बढ़कर 891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 612 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में शुद्ध मुनाफा 840 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी का राजस्व 44 प्रतिशत बढ़कर 11,679 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस जियो के पास 30 जून तक कुल 33.13 करोड़ ग्राहक हो गए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, जियो की मोबाइल सेवाओं में वृद्धि ने सभी अनुमानों को पीछे छोडऩा जारी रखा है। जियो का प्रबंधन सबसे किफायती दर पर देश के हर नागरिक को अनोखा डिजिटल अनुभव देने पर केंद्रित है और इसके लिये मांग को पूरा करने के लिये नेटवर्क क्षमता एवं कवरेज को बढ़ाया जा रहा है।

Related Posts