पॉर्नोग्राफी के खिलाफ भारत के बाद पाकिस्तान ने भी पॉर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान में सीनेट की एक समिति को बताया गया कि देश में 8 लाख अश्लील वैबसाइटें बंद की जा चुकी हैं। कुल मिलाकर पोर्न साइटें देखने वालों की संख्या में कमी आई है। रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल आमिर अजीम बाजवा ने सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मामलों की स्थायी समिति को यह जानकारी दी। बाजवा ने अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया कि देश में 8 लाख पोर्न साइटें ब्लॉक की जा चुकी हैं जिनमें 2,384 चाइल्ड पोर्नोग्राफी साइटें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि गूगल ने भी पूछा है कि देश में इन साइटों में कमी कैसे आई है?हमारे द्वारा उन्हें बताया कि हमने इसे 8 लाख ऐसी साइटों को ब्लॉक कर हासिल किया है और यह मुहिम पूरे जोर से अभी जारी है।