YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारत-नेपाल के बीच बनेगी 18.5 किमी लंबी रेलवे लाइन

भारत-नेपाल के बीच बनेगी 18.5 किमी लंबी रेलवे लाइन

भारत-नेपाल के बीच प्रस्तावित 18।5 किलोमीटर सीमा पार रेल लाइन के लिए भारत ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नेपाल को सौंप दी है। यह रेल लाइन भारत के रूपैदिहा और नेपाल के कोहालपुर को जोड़ेगी। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे लाइन भारत में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपैदिहा रेलवे स्टेशन से जायसपुर, इंद्रापुर, गुरूवा गांव, हवालदारपुर, राजहेना होते हुए नेपाल के कोहालपुर तक जाएगी। भारत ने रेलवे लाइन के लिए डीपीआर सौंप दी है। रेलवे ट्रेक सड़क मार्ग के साथ-साथ बनेगा। अधिकारियों के अनुसार 750 किलोमीटर लंबे इस रेलवे नेटवर्क का विकास पांच साल में किया जाएगा। भारत से डीपीआर प्राप्त किए जाने के बाद नेपाल सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रस्रि5या शुरू करने की तैयारी में है।

Related Posts