भारत 'ए' के कप्तान मनीष पांडे ने वेस्ट इंडीज 'ए' के खिलाफ तीसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मैच में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश की है। मनीष ने कहा कि सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आना उनके लिए काफी फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी फॉर्म हासिल करने में बहुत मदद मिली। उन्होंने कहा, 'जब मैं चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आया और अर्धशतक लगाया तो इससे काफी कुछ तय हो गया। इससे सीजन के सर्वश्रेष्ठ लम्हा कह सकते हैं। इसके बाद मेरे लिए सब चीजें ठीक होती गईं। इस मैच में मुझे फिर रन बनाने के दौर में पहुंचा दिया।' मनीष को नवंबर 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन वह प्रभावित करने में असफल रहे। इसके बाद पिछले साल नवंबर में ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया लेकिन वह अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने मनीष को टीम में शामिल नहीं किया। मनीष ने आईपीएल 2019 के 12 मैचों में 344 रन बनाए। उन्हें लगता है कि भारत ए के लिए रन बनाना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है और इससे वह एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां भारत ए टीम के साथ आया हूं। मैं पिछले एक-दो वर्षों से इस टीम का कप्तान हूं और मुझे लगता है कि इस दौरान हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम अपने क्रिकेट के स्तर और रूटीन के चलते चैंपियन बने हैं। मैं सिर्फ रन बनाने की कोशिश कर सकता हूं और मुझे लगता है कि टीम में जगह बनाने का यही एक रास्ता है। मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर इसके बाद मैं भारत ए के लिए भी अच्छा खेल दिखाता हूं तो इससे मुझे फायदा होगा।'