YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बेलिस होंगे सनराइजर्स के नये कोच

बेलिस होंगे सनराइजर्स के नये कोच

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस अब आस्ट्रेलिया के टॉम मूडी की जगह आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच होंगे। बेलिस अगले महीने होने वाली एशेज श्रृंखला के बाद इंग्लैंड टीम से नाता तोड़ लेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच पद से हटाने के बाद मूडी ने अपनी राय रखी। आस्ट्रेलिया के हरफनमौला मूडी पिछले सात साल से सनराइजर्स के साथ थे और 2016 में खिताब भी जीता था। मूडी को आईपीएल 2013 से पहले हैदराबाद की टीम ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। कोच पद से हटने के बाद टॉम मूडी ने कहा, 'यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काम करने का सौभाग्य रहा है, मैंने यहां कई दोस्ती और अच्छी यादें बनाई हैं। 7 वर्षों में हमने जो सफलता प्राप्त की है, वह कठिन परिश्रम करने से मिली है। खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और सभी प्रशंसकों को इसके लिए धन्यवाद।

Related Posts