YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

विपक्षी टीम को कोई आसान मौका नहीं दे सकते : मनप्रीत

विपक्षी टीम को कोई आसान मौका नहीं दे सकते : मनप्रीत

 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि ओलिंपिक क्वालीफायर मुकाबलों से पहले टीम अपने प्रदर्शन को बेहतर करने में लगी है।मनप्रीत ने कहा, ‘हमने हाल के सभी ट्रेनिंग सत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने और अच्छी फीनिशिंग पर ध्यान दिया है।’ हम विपक्षी टीम को कोई आसान मौका नहीं दे सकते।’ भारतीय टीम ने गोलकीपिंग ट्रेनर डेनिस वॉन डि पोल के मार्गदर्शन में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में सात दिवसीय विशेष शिविर में भी भाग लिया था। मनप्रीत ने कहा, ‘हमारे डिफेंडर्स और हमारे गोलकीपरों ने उसके साथ एक सप्ताह का समय व्यतीत किया है, जोकि काफी अच्छा था और अब हम अपनी डिफेंस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’ टीम के कोच ग्राहम रीड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज के बाद सुधार की जरुरत बतायी थी। मनप्रीत ने कहा, ‘कोच का हमारे साथ यह पहला दौरा था और दूसरा यह कि हमारे पास ज्यादा अभ्यास मैच नहीं थे, जबकि वे प्रो लीग खेल रहे थे लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था और हमें इससे बहुत कुछ सकारात्मक चीजें मिलीं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने उन मैचों से जो कुछ भी सीखा, वह भुवनेश्वर में सीरीज फाइनल्स के दौरान काम आया।’ भारतीय टीम अब टोक्यो का दौरा करेगी, जहां उसे 17 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलिंपिक टेस्ट टू्र्नामेंट में भाग लेना है। इस टूर्नमेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, जापान और मलयेशिया के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम इसके बाद 23 सितंबर से अक्टूबर तक बेल्जियम का दौरा करेगी। 

Related Posts