भुवनेश्वर में हुए राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ (सीटीटीएफ) चुनावों में भारत के विवेक कोहली और एमपी सिंह को चेयरमैन और महासचिव बनाया गया है। इसमें कोहली ने निवर्तमान अध्यक्ष इंग्लैंड के एलेन रेनसोम को 22-6 मतों से हराया। वहीं भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के महासचिव एमपी सिंह को आमसहमति से सीटीटीएफ का महासचिव बनाया गया है। सीटीटीएफ के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला है। यह पहला मौका है जब सीटीटीएफ के तीनों शीर्ष शीर्ष पदों पर भारतीय हैं।