YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत में 7999 रुपए से शुरू होगी आसस के इस स्मार्टफोन की कीमत

भारत में 7999 रुपए से शुरू होगी आसस के इस स्मार्टफोन की कीमत

आसस ने अपने मैक्स प्रो एम-1 स्मार्टफोन की कीमत भारत में घटा दी है। अब आसस मैक्स प्रो एम-1 की कीमत 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के लिए 8,499 रुपए की जगह 7,999 रुपए हो गई है। कंपनी ने 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज की कीमत भी घटा दी है। 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत अब 10,499 रुपए की जगह 8,999 रुपए हो गई है। वहीं 6जीबी रैम मॉडल अब 12,499 रुपए की जगह 11,999 रुपए में उपलब्ध है। नई कीमतें 19 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर प्रभावी रूप से लागू हो गई हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 18:9 रेशियो के साथ 5.99-इंच फुल-एचडी+ (1080 गुणा 2160 पिक्सल) आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है और यह एक स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6जीबी तक रैम और एड्रीनो 509 जीपीयू  के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसके 64जीबी स्टोरेज को कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी मौजूद है। कंपनी ने सबसे ज्यादा फोकस इसकी बैटरी पर है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4जी वीवोएलटीई, वाई-फाई डायरेक्ट के साथ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 (एपीटीएक्स के साथ), जीपीएस/ ए-जीपीएस, बीडीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक मौजूद है।

Related Posts