YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टेक्नो इलेक्ट्रा बाजार में उतरे तीन इलेक्ट्रिक टू-वीलर

टेक्नो इलेक्ट्रा बाजार में उतरे तीन इलेक्ट्रिक टू-वीलर

मोदी सरकार की नीतियों के अनुसार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसीकारण लगातार देश में इलेक्ट्रिक टू-वीलर बनाने वाली कंपनियों की संख्या भी बढ़ रही है। अब इसमें एक नया नाम पुणे की स्टार्ट-अप कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रा का जुड़ गया है। टेक्नो इलेक्ट्रा ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए हैं। निओ, रैप्टर और इमर्ज नाम से बाजार में उतारे गए इन स्कूटर्स की कीमत क्रमश:43,967, 60,771 और 72,247 रुपये है। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में निओ एंट्री लेवल, रैप्टर मिड-रेंज और इमर्ज कंपनी का फ्लैगशिप स्कूटर है। टेक्नो इलेक्ट्रा ने इन तीनों स्कूटर में हब-माउंटेड बीएलडीसी मोटर दिया है, जो 250 वॉट का है। निओ और रैप्टर में लीड एसिड बैटरी पैक और इमर्ज में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। तीनों स्कूटर के बैटरी पैक पोर्टेबल हैं।
निओ स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4-6 घंटे, रैप्टर को 6-8 घंटे और इमर्ज को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगेगा।वहीं फुल चार्ज होने पर निओ 60 किलोमीटर तक, रैप्टर 90 किलोमीटर तक और इमर्ज 80 किलोमीटर तक चल सकता है। निओ और रैप्टर स्कूटर को मॉडर्न लुक दिया गया है। इन दोनों स्कूटर्स में होंडा डिओ से प्रेरित ऐप्रन माउंटेड हेडलैम्प हैं। वहीं, कंपनी के टॉप मॉडल इमर्ज को रेट्रो क्लासिक डिजाइन दी गई है। तीनों स्कूटर्स में एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं। रैप्टर और इमर्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रिवर्सिंग फंक्शन से लैस हैं। वहीं, एंट्री लेवल मॉडल निओ में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इमर्ज स्कूटर में पूरी तरह डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है। 

Related Posts