YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप ने फिर बोला अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला

ट्रंप ने फिर बोला अल्पसंख्यक महिला सांसदों पर हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को डेमोक्रैटिक पार्टी की उन चार महिला सांसदों पर फिर से हमला बोला, जिनके खिलाफ ट्रंप ने पिछले हफ्ते 'नस्लवादी  टिप्पणी की थी। ट्रंप ने इन सांसदों से कहा कि 'उन्होंने जो भी भयावह (घृणास्पद) बोला है, उसके लिए वे माफी मांगें।  ट्रंप ने पहली बार सांसद बनी डेमोक्रैट सदस्यों (एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज, राशिदा तलैब, इल्हान उमर और अयाना प्रेशली) के बारे में ट्वीट किया। ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, 'मैं नहीं मानता कि चारों कांग्रेस सदस्य हमारे देश को प्यार करने के काबिल हैं।  राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'उन्होंने जो भयावह (घृणास्पद) चीजें कही हैं, उसके लिए उन्हें अमेरिका और इजराइल) से माफी मांगनी चाहिए। वे डेमोक्रैट पार्टी को बर्बाद कर रही हैं, लेकिन वे कमजोर एवं असुरक्षित लोग हैं जो हमारे महान देश को कभी बर्बाद नहीं कर सकते।

Related Posts