YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टाई होने पर अंक तालिका की स्थिति पर तय हो विजेता: चैपल

टाई होने पर अंक तालिका की स्थिति पर तय हो विजेता: चैपल

ऑस्ट्रेलयाई के दिगगज खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने कहा है कि अगर विश्व कप का फाइनल मुकाबला टाई रहता है तो फिर टीमों की लीग चरण की स्थिति पर गौर करके ही विजेता तय होना चाहिये। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच और सुपर ओवर दोनों ही टाइ रहे थे। इसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। आईसीसी के इस फैसले पर कई खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने सवाल उठाये हैं। ऐसे में इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'फाइनल के टाई रहने पर फैसला दोनों टीमों के प्रारंभिक दौर के आखिर में तालिका में स्थिति के आधार पर करना आदर्श होगा। यह एक सही फैसला होगा क्योंकि अंकतालिका में टीमों के स्थान का निर्धारण उनके द्वारा जीते गए मैचों या नेट रन रेट के आधार पर होता है।' उन्होंने कहा, 'अगर सुपर ओवर से विजेता तय नहीं होता है तो यह विजेता घोषित करने का सबसे कम विवादास्पद तरीका रहेगा।' 

Related Posts