भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने हैम्बर्ग यूरोपीय ओपन टेनिस के लिये क्वालीफाई किया है। सुमित पहली बार किसी एटीपी 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में सफल हुए हैं। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने क्लेकोर्ट प्रतियोगिता के क्वालीफाईंग के दूसरे और अंतिम दौर में विश्व के 128वें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के अलेजांद्रो डेवीडोविच फोकिना को 6-4, 7-5 से हराकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया। वहीं पहले दौर में उनका सामना रिचर्ड गास्केट से होगा। अनुभवी गास्केट ने एटीपी टूर में 15 एकल खिताब जीते हैं। इससे पहले 205वीं रैकिंग के नागल ने एटीपी 250 टाटा ओपन महाराष्ट्र में 2018 में क्वालीफायर के तौर पर मुख्य ड्रा में जगह बनायी थी।