अपनी बेबाकी और बयानबाजी के लिए बॉलीवुड में जानी जाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर को जब भी कोई सोशल मीडिया पर ट्रोल करता हैं तो वह उसका करारा जवाब देती हैं। अपने इसी अंदाज में स्वरा भास्कर ने वैलेंटाइंस डे पर अपने तमाम ट्रोलर्स को प्यार भरी गालियों का एक वीडियो डेडीकेट किया है। रोमांटिक डे यानी प्यार के इस दिन पर स्वरा ने ट्रोलर्स की हंसते हुए बड़े ही प्यार से क्लास ली। अपने इस वीडियो में स्वरा ने क्लास लेते हुए एक- एक का नाम लेकर उनके ट्वीट को वीडियो में शामिल कर मुंह तोड़ जवाब दिया। यह पहली बार है जब अभिनेत्री ने इस तरह पूरी तैयारी से खुद को ट्रोल करने वालों की गालियों का जवाब गालियों से ही दिया। फूलों की जगह स्वरा ने ट्रोल पर जमकर गालियों की बरसात की। पहले भी अपने ट्रोलर्स की खटिया खड़ी कर चुकी स्वरा का यह अंदाज ट्रोलर्स के छक्के छुड़ाने के लिए काफी है। वैलेंटाइंस डे के दिन जहां सभी सितारे प्यार के इस दिन को एंजॉय कर रहे थे, वही स्वरा अपने इस अनोखे अंदाज से सुर्खियों में रहीं। स्वरा के बॉयफ्रेंड को एक यूजर ने बुड्ढा कहा था। यूजर के इस ट्वीट को अपने वीडियो में शामिल करते हुए स्वरा ने कहा कि अपने जिजाजी के बारे में ऐसा नहीं कहते।