टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग करने की इजाजत मिल गई है। सेना प्रमुख बिपिन सिंह रावत ने रविवार को धौनी की वह गुजारिश मान ली, जिसमें उन्होंने आर्मी के साथ ट्रेनिंग की इजाजत मांगी थी। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी को सेना बहुत पसंद है और वह समय-समय पर अपनी रेजीमेंट के साथ जुड़ते रहे हैं। जनरल रावत की अनुमति के बाद अब धोनी अपनी रेजिमेंट के साथ ही ट्रेनिंग करेंगे। धौनी ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था और दो महीने तक सेना में अपनी रेजिमेंट के साथ सेवा देने की बात कही थी। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए धौनी के नाम पर चर्चा नहीं की। सैन्य सूत्रों के मुताबिक धोनी ज्यादातर समय जम्मू-कश्मीर में अपनी ट्रेनिंग करेंगे। हालांकि आर्मी धौनी को किसी सक्रिय अभियान का हिस्सा नहीं बनाएगी।