YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बेल जितनी जल्दी रियल छोड़ें उतना अच्छा : कोच

बेल जितनी जल्दी रियल छोड़ें उतना अच्छा : कोच

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस कप फुटबॉल के एक रोमांचक मैच में जर्मनी के बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 1-3 से हार के बाद मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेडिन जिडान ने कहा कि विंगर गैरेथ बेल जल्द ही क्लब छोड़ देंगे जो कि हम सभी के लिए अच्छा होगा। दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब छोड़ने के बाद रियल मैड्रिड ने बेल को उनकी जगह शामिल किया था पर कोच जिडान से उनकी नहीं बनी। इसीलिए असहज महसूस करते हुए वह चैंपियंस लीग के फाइनल के बाद भी क्लब छोड़ना चाहते थे। इस मुकाबले में रियल की ओर से एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी एडेन हेजार्ड भी मैदान पर उतरे जबकि बेल मैदान पर नहीं उतरे थे। रियल के लिए मैच का एकमात्र गोल रोड्रिगो गोएस ने दागा। बायर्न के लिए 15वें मिनट में कोरेंटिन टोलीसो, 67वें मिनट में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और 69वें मिनट में सर्गी ग्नाबरी ने गोल किए। मैच के 81वें मिनट में बायर्न के गोलकीपर स्वेन उलरिच को रेड कार्ड मिला पर रियाल इसका कुछ खास फायदा नहीं उठा पाई। 

Related Posts