बजट के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बजट में सरकार ने तेल पर 2 रुपए का सेस बढ़ा दिया था, जिसके अगले दिन से ही पेट्रोल दो रुपए महंगा हो गया। पिछले हफ्ते तेल के दामों में स्थिरता रही है। पिछले कई दिनों से तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है। सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। रविवार 22 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 78.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 76.10 रुपए और डीजल 69.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 75.65 रुपए और डीजल 68.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर तेल की कीमतें एक जैसी ही हैं। तेल की कीमतें हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के हिसाब से बदलती हैं। कीमतों में बदलाव हर रोज सुबह 6 बजे होता है।